Saturday, 9 September 2017

bahut si baatain aur thoda sa waqt

बहुत  सी बातें ऐसी
जो बिना कहे भी सुन जाती हैं
और बहुत सा वक़्त ऐसा
जो बिना सुने भी कट जाता हैं
पर बहुत सी बातें ऐसी
जो केहनी जरूरी हैं
और बहुत सा वक़्त ऐसा
जो सुने बिना कटता नहीं।

पर बहुत सी बातें ऐसी
जो याद आती हैं
और बहुत सा वक़्त ऐसा
जो थम जाता हैं
पर बहुत सी बातें ऐसी
जो चुभ जाती हैं
और बहुत सा वक़्त ऐसा
जो कभी रुकता नहीं।

No comments: